जाट बलवान जय भगवान
जाट इतिहास व गौरव के लिए हम 2012 से निरंतर काम करते रहे हैं। इसके लिए हमे आपके साथ की जरूरत हैं। आप हमारी मदद कर सकते है और केवल 100 रुपए दान देकर अपनी कौम के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं। ताकि आपकी पहचान आपकी विरासत गुमनामी के अंधेरो में दफन न हो जाये।
जाट कौम के इतिहास व विरासत (महापुरुषों, गोत्र और गांव) की जानकारी इकक्ठा करने के लिए हमें निरंतर यात्राएं करनी पड़ती हैं। जिसमें काफी खर्च होता हैं। हमें अनेक प्रकार से साहित्य और लेखन के कार्य में काफी साधनो की जरूरत पड़ती हैं। इस डाटा को ऑनलाइन प्रकाशित करने के लिए वेबसाइट का खर्च निकलना पड़ता हैं। इसलिए हम निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आपसे सहयोग की आशा करते हैं।
चिड़िया चोंच भर ले गई, नदी को घट्र्यो न नीर।
दान दिए धन ना घटे, कह गए संत कबीर।।
अर्थ: संत कबीर जी कहते हैं कि मानव को दान करने में संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार चिड़िया के चोंच भर पानी ले लेने से नदी के जल में कोई कमी नहीं आती है उसी प्रकार दान करने से धन में कमी नहीं आती है ।
[paytmcheckout]
OR