Skip to content

Pedestal Fan Stand High Speed in India पेडस्टल फैन online 2021

Pedestal Fan

Pedestal Fan Stand High Speed in India पेडस्टल फैन online 2021

Table of Contents

Best Pedestal Fans In India

पेडस्टल फैंन का आरपीएम

आरपीएम का अर्थ है, राउंड प्रति मिनिट। यह मोटर के घूमने की गति है। इसी पर फैन की स्पीड निर्भर करती है। आजकल पंखे 1000 से 1600 आरपीएम स्पीड के बनाये जाते हैं। यह भारतीय बाजारों में उपलब्ध हैं। इससे अधिक आरपीएम के पंखे व्यवसायिक उपयोग में लाये जाते हैं।

विभिन्न फीचर्स

इन पंखों में बहुत अधिक फीचर्स नहीं होते हैं। इन्हें केवल तीन स्पीड में आपरेट किया जाता हैं। इनमें फीचर्स की अपेक्षा आरपीएम तथा बनावट, मजबूती आदि पर अधिक ध्यान दिया जाता है। आजकल रिमोट युक्त पंखे अवश्य ही स्पीप मोड, आटो टाइमर आदि अनेक फीचर्स से लैंस मिल जाते हैं। Advantages of remote is too much.

पंखे की उपयोगिता

अन्य प्रकार के पंखों की तरह से यह भी उपयोगी उपकरण है। इसे कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। यह भारी अवश्य होता है, लेकिन डयूरेबल होता है। इसकी स्पीड अन्य प्रकार की पंखों की अपेक्षा अधिक होती है। प्रायः इन्हें समारोहों, बड़े हाल तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अधिक उपयोग में लाया जाता है। आपके घर में बड़े हाल अथवा कमरे में हवा का अधिकतम फैलाव के लिये यह उपयोगी है।

बिजली का खर्च

पेडस्टल पंखे 45 से 75 वाट के पावर में उपलब्ध हैं। अतः इन्हें उपयोग में लेने पर अधिक बिजली खर्च नहीं होता है। इनके लिये अलग से पावर पाइंट की आवश्यकता भी नहीं है।

दैनिक मेन्टेनेंस रखरखाव

इनका मेन्टेनेंस बहुत आसान है। पेडस्टल पंखों को समय समय पर ग्रीसिंग करते रहना आवश्यक है। अधिक मेन्टेनेंस खर्च भी इनमें नहीं होता है। प्रत्येक स्थान पर इनकी रिपेयरिंग तथा मेन्टेनेंस के लिये मैकेनिक बहुत सरलता से मिल जाते हैं। They are not star rated by BEE India.

आपके परिवार के सभी सदस्यों की जरूरत के लिये शानदार, आधुनिक फीचर्स युक्त सीलिंग फैंन खरीदें।

रिव्यू तथा ब्रांड

(1)iBELL WINDP10 Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी आईबाल का यह पेडस्टल फैन 55 वाट क्षमता का है। इसमें कम्पनी ने डयूरेबल 5 ब्लेड लगाये हैं। इसकी मोटर 100 प्रतिशत कापर मोटर की हैं जिसमें टाइमर फंक्शन का उपयोग किया गया है। You are reading an article Best Pedestal Fans In India.

पंखें में तीन स्प्ीड कन्ट्रोल का उपयोग किया गया है। उपकरण का टाइमर 2 घण्टे के लिये कार्य करता है। साथ उपलब्ध रिमोट कन्ट्रोल घर में इसकी उपयोगिता बढ़ा देता है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

आई बाल भारत की कम्प्यूटर क्षेत्र की जानी पहचानी कम्पनी है। कूलिंग इंडस्ट्री में यह कुछ वर्ष पहले ही आई है। यह पेडस्टल फैन हाई स्पीड उपकरण है। अतः अधिक शोर करता है। कम्पनी ने पंखे का बेस हेवी डयूटी बनाया है। जिससे यह स्थिरता से कार्य करता है। उपकरण की हाइट को एडजेस्ट किया जा सकता है।

जाली साधारण होते हुये भी डिटेचेबल है। इसे खोलकर साफ किया जा सकता है। मोटर की बनावट इस तरह की है कि इसे बार बार ग्रीसिंग की आवश्यकता नहीं है। ब्लेड प्लास्टिक के बने हैं। अच्छी क्वालिटी के दिखाई देते हैं, लेकिन अधिक डयूरेबल नहीं है। बड़े कमरे व घर के लिये इससे हवा प्राप्त की जा सकती है। खरीद सकते हैं।

Pros (सुविधा)

  • हाई स्पीड फैन
  • रिमोट उपलब्ध है
  • 5 ब्लेड युक्त उपकरण

Cons (असुविधा)

  • साधारण बिल्ड क्वालिटी
  • सीमित सर्विस सेन्टर

अमेजन पर खरीदें

(2)V-Guard Finesta Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय ब्रांड व्ही गार्ड का यह पेडस्टल फैन 55 वाट के पावर में उपलब्ध है। इसका साइज 400 एमएम है। कम्पनी ने फैन के साथ रिमोट उपलब्ध कराया है। मोटर में थर्मल ओवर लोड प्रोटेक्टर लगाया गया है। जिससे पंखे की लाइफ बढ़ जाती है। पंखे का आरपीएम 1350 है। यह इस श्रेणी में काफी अच्छा है। आप इसे 3 स्पीड में आपरेट कर सकते हैं। यह जरूरत के अनुसार उपयोग में लाया जा सकता है। पंखे की बाडी पर शानदार कन्ट्रोल पेनल दिया गया है।

इसे रिमोट से भी आपरेट किया जा सकता है। टाइमर के माध्यम से इसे आप 7.5 घण्टे तक उपयोग में ले सकते हैं। इसके पश्चात यह आफ हो जाता है। एयर डिलेवरी 65 घनमीटर प्रति मिनिट होने के कारण यह काफी तेजी से हवा का फैलाव कर देता है। इसकी हवा को 20 मीटर दूरी तक महसूस किया जा सता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

 उपकरण की वाइंडिंग कापर की है। यह सुनिश्चित करती है कि मोटर लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। ब्लेड प्लास्टिक के है तथा इनकी संख्या 3 है। फिर भी ब्लेड का आकार एयरोडायनामिक हैं, साथ ही यह बड़े है। इससे अधिक हवा मिलेगी। You are reading an article Best Pedestal Fans In India.

बेस भारी बनाया गया है। इसकी हाइट को एडजेस्ट भी किया जा सकता है। रिमोट में काफी सीमित फंक्शन दिये गये हैं। यद्यपि प्रसिद्ध ब्रांडस की अपेक्षा यह अधिक मजबूत नहीं है। लेकिन कुल मिलाकर खरीद सकते हैं

Pros (सुविधा)

  • हाई एयर डिलेवरी
  • हेवी बेस
  • हाइट एडजेस्टेबल उपकरण

Cons (असुविधा)

  • नया ब्राड
  • साधारण ग्रिड

अमेजन पर खरीदें

(3)Havells Sprint Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी हैवल्स का यह पेडस्टल फैन 55 वाट पावर में उपलब्ध है। कम्पनी ने इसे 16 इंच साइज में बाजार में उतारा है। यह हाई क्वालिटी फैन है, जिसमें उच्च क्षमता वाली मोटर लगी हुई है। इसका आरपीएम 1260 तथा एयर डिलेवरी 72 घनमीटर प्रति घण्टा है। इसे इस श्रेणी में अच्छा परफारमेंस कहा जायेगा। डयूल कलर युक्त इस फैन की हाइट 165 से.मी. है। कम्पनी ने इसमें 3 बड़े ब्लेड लगाये हैं। Havells Exhaust fan is also famous in India.

कन्ट्रोल के लिये बटनें बाडी पर लगाये गये हैं। इस पंखे को तीन स्पीड में चलाया जा सकता है। इसी पेनल पर इंडीकेटर भी लगाये गये हैं। इन्हें बड़ी आासानी से आपरेट किया जा सकता है। उपकरण का वेस काफी बड़ा तथा हेवी है। जिससे जर्क रहित परफामेंस मिलता है। बनावट मजबूत तथा डिजाइन आधुनिक है। लेकिन कम्पनी ने रिमोट उपलब्ध नहीं कराया है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

हेवल्स का यह पेडस्टल फैन खूबसूरत तथा मजबूत है, जिसमें प्लास्टिक के बड़े तथा एयरोडायनामिक ब्लेड लगाये गये हैं। जिससे काफी अच्छा एयर सर्कुलेशन मिलता है। बेस बड़ा एवं भारी है, यह स्टेबल बना रहता है। जिससे इसमें कम्पन नहीं होने के कारण अधिक शोर उत्पन्न नहीं होगा। मोटर ओवरलोड प्रोटेक्शन युक्त है। जिससे इसके खराब होने का डर नहीं रहता है। हैवल्स का नाम तथा खरीद पश्चात सेवा को देखते हुये इसे खरीदना चाहिये।

Pros (सुविधा)

  • प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड
  • एयरोडायनामिक ब्लेड
  • हेवी बेस

Cons (असुविधा)

  • सामान्य ग्रिल
  • रिमोट उपलब्ध नही है

अमेजन पर खरीदें

(4)Usha Mist Air ICY Smart Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

उषा भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। कम्पनी का यह फैन 3 ब्लेड के साथ उपलब्ध है। यह काफी खूबसूरत पंखा है। इसमें कम्पनी के द्वारा 55 वाट की मोटर लगाई गई है। इसका फैन का साइज 400 एमएम है। इसका आरपीएम 1280 है। लेकिन यह किसी क्वालिटी पेडस्टल फैन के लिये पर्याप्त है। फैन को तीन स्पीड में आपरेट किया जा सकता है। इसके लिये बाडी पर ही उपयोगी पेनल दिया गया है। कम्पनी ने सुविधा के लिये रिमोट भी उपलब्ध कराया है। जिससे इसे आप कहीं से भी आपरेट कर सकते हैं।

फैन की हाइट को काफी आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। पंखे का बेस छोटा होते हुये भी भारी है। जिससे नाइस रहित हवा मिलती है। उपकरण में इसके कारण से कम्पन भी नही होता है। ओवरलोड प्रोटेक्शन इसे सुरक्षित उपकरण बनाता है। जिससे आपको लम्बे समय तक बिना किसी रूकवाट के सर्विस मिलती है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

यदि आप पेडस्टल फैन खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतर खरीद हो सकती है। इसे कम्पनी ने परिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है। यह सामान्य से लेकर बड़े हाल के लिये समान रूप से उपयोगी है। इसका एडजेस्ट सिस्टम अच्छी तरह से काम करता है। इसे बड़ी आसानी से एडजेस्ट करने में कोई परेशानी नहीं होती है। उषा ब्रांड हमेशा ग्राहकों को खरीदने के पश्चात अच्छी सर्विस देने के लिये जाना जाता है। आपकी च्वाइस पेडस्टल फैन है तो इस ब्राड तथा मांडल पर विचार करें।You are reading an article Best Pedestal Fans In India.

Pros (सुविधा)

  • फेमस ब्रांड
  • हाई क्वालिटी 3 ब्लेड
  • रिमोट उपलब्ध है

Cons (असुविधा)

  • परंपरागत लुक व डिजाइन
  • सामान्य आरपीएम

अमेजन पर खरीदें

(5)Atomberg Energy Efficient Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

एटमबर्ग भारत की नई कम्पनी है। इसका यह फैन 16 इंच साइज का है। अधिकतम स्पीड पर यह पंखा 30 वाट बिजली की खपत करता है। उपकरण का आरपीएम 1350 है। कम्पनी ने इसके साथ रिमोट उपलब्ध कराया है। इसे आप 6 स्पीड में उपयोग में ले सकते हैं। एजेस्ट करने के लिये अच्छी क्वालिटी का स्टेण्ड दिया गया है। पंखे में बड़े आकार के 3 ब्लेड लगाये गये हैं। यह ब्लेड प्लास्टिक के बने हैं। लेकिन यह हेवी डयूटी ब्लेड है।

मोटर की बनावाट इस तरह की हैं कि यह धन की बचत करती है। पंखे के साथ उपलब्ध रिमोट एक अतिरिक्त सुविधा है। जिससे आप कमरे में कही से भी इसे आपरेट कर सकते हैं। रिमोट किी सहायता से बूस्ट, स्पिल, स्पीड कन्ट्रोल तथा टाइमर आदि सेट किये जा सकते हैं। इसे आप इनवर्टर से भी उपयोग में ले सकते हैं। पंखे का बैस काफी हेवी बनाया गया है। यह पंखे को स्थिरता देता है।

खरीदने के लिये सलाह

 एटमबर्ग अपेक्षाकृत नई कम्पनी है। कम्पनी का दावा है कि इससे पर प्रतिवर्ष 1500 रूपये की बचत कर सकते हैं। पेडस्टल फैन की बाडी पर आकर्षक पेनल दिया गया है। जिसकी सहायता से इसे आपरेट किया जा सकता है। पंखे की ग्रिड उतनी अधिक मजबूत दिखाई नहीं देती है। यह पेडस्टल फैन अन्य ब्रांड की अपेक्षा भार में कुछ हलका है। आप रिमोट के साथ बचत करना चाहते है तो अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा)

  • अपेक्षाकृत नया ब्रांड
  • बचत करने वाला फैन
  • शानदार रिमोट

Cons (असुविधा)

  • भार अन्य ब्रांड की अपेक्षा कम है
  • सीमित सर्विस सेन्टर

अमेजन पर खरीदें

मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख,Best Pedestal Fans In India

(6)CASTOR P993F Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय ब्रांड केस्टर का यह पेडस्टल फैन 400 एमएम साइज का है। इसका पावर 55 वाट तथा आरपीएम 1350 है। कम्पनी इसमें 3 बडे़ साइज के प्लास्टिक के ब्लेड का उपयोग किया है। यह काफी खूबसूरत उपकरण है। इसमें कन्ट्रोल पेनल सामने की ओर बाडी पर दिये गये हैं।

मोटर की बाइंडिंग कापर की है, यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देती है। उपकरण की ग्रिल पाउडर कोटेड है तथा इसमें जल्दी जंग नहीं लगता है। पंखे को आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसका बेस भी भारी तथा मजबूत है। जिससे यह कंपन रहित कार्य करता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

यह पेडस्टल फैन बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन बजट में उपलब्ध है। आप इसे अतिरिक्त पंखे के रूप में उपयोग में ले सकते हैं। बिल्ट क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। इसलिये खरीदते समय ध्यान रखे कि यह सीमित उपयोग के लिये है। आप इससे बहुत अधिक अपेक्षा ना करें।

Pros (सुविधा)

  • पाउडर कोटेड फिनिंश
  • बजट में उपलब्ध है
  • जर्क रहित मूवमेंट

Cons (असुविधा)

  • साधारण डिजाइन
  • सीमित सर्विस सेन्टर

अमेजन पर खरीदें

You are reading an article Best Pedestal Fans In India.

(7)AmazonBasics High Speed Oscillating Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

Pedestal Fan

Amazon Basics अमेज़न मूल बातें

का यह फैन हाई स्पीड पंखा है। इसमें साइज 16 इंच है। कम्पनी ने इसमें 55 वाट की मोटर लगाई है। उपकरण का आरपीएम 1456 है। इसका कन्ट्रोल पेनल बाडी पर लगाया गया है। इसमें तीन स्पीड में पंखे को आपरेट किया जा सकता है। यह पेनल सुविधाजनक होने के साथ साथ आकर्षक भी है।

यह हवा फैकते समय कुछ अधिक शोर उत्पन्न करता है। जिससे उपयोगकर्ता के आराम में खलल पड सकता है। मोटर की वाइंडिंग कापर की है। जिससे यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। बाडी हेवी डयूटी तथा बेस मजबूत तथा भारी है। इसे आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह

इसे बाजार में अभी अपना स्थान बनाना है। आरपीएम भी अधिक है। जिससे अधिक स्थान पर हवा प्राप्त की जा सकती है। यह आपके बजट में उपलब्ध है। लेकिन इसकी ग्रिड बहुत मजबूत नहीं है। इसके साथ ही ब्लेड लो क्वालिटी प्लास्टिक के बने हैं। अतः सोच समझ कर खरीदने पर विचार करें।

Pros (सुविधा)

  • हाई आरपीएम
  • बड़ा आकार
  • आकर्षक पेनल

Cons (असुविधा)

  • एवरेज बिल्ट क्वालिटी
  • average बिजली खर्च

अमेजन पर खरीदें

(8)Bajaj Victor VP-R01 Pedestal Fan

अमेजन पर मूल्य

Pedestal Fan

बजाज भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। कम्पनी का यह फैन 16 इंच साइज का है। इसमें 55 वाट की मोटर लगाई गई है। इसका आरपीएम 1300 है। इसमें 3 पारदर्शी हाई क्वालिटी प्लास्टिक के ब्लेड लगाये गये हैं। बाडी पर लगा हुआ पेनल हाई क्वालिटी तथा उपयोगी एवं आकर्षक है। बजाज ने इस पेडस्टल फैन के साथ उपयोगी रिमोट उपलब्ध कराया है। जिसमें सभी आवश्यक फीचर्स है। Bajaj air coolers is famous in Indian family. If you like buy in resanable price.

मोटर की बाइंडिंग कापर की होने के कारण यह डयूरेबल है। फैन को बडी आसानी से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसका बेस भी भारी व बड़ा बनाया गया है। डिटेचेबल ग्रिल को निकालकर सरलता से साफ किया जा सकता है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are reding Best Pedestal Fans In India .

खरीदने के लिये सलाह: बजाज का यह पंखा घरेलु तथा कार्यालय दोनो के लिये समान रूप से उपयोगी है। यह दो कलर में आकर्षक व मजबूत डिजाइन वाला उपकरण है। इसमें किसी प्रकार को शोर भी उत्पन्न नहीं होता है। इसके अतिरिक्त यह किसी तरह का अनावश्यक बाइब्रेशन भी नहीं करता है। घर तथा कार्यालय की जरूरतों के लिये खरीदें

Pros (सुविधा)

  • प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड
  • हाई क्वालिटी रिमोट
  • हेवी बेस

Cons (असुविधा)

  • अधिक कीमत
  • छोटे कमरे अथवा केबिन के लिये उपयोगी नहीं

अमेजन पर खरीदें

(9)Orient Electric Pedestal Fan Tornado Pedestal

अमेजन पर मूल्य

Pedestal Fan

प्रसिद्ध भारतीय निर्माता ओरियंट का यह फैन 18 इंच साइज का है। इसमें कम्पनी ने हेवी डयूटी तीन ब्लेड का उपयोग किया है। इसका पावर 90 वाट है तथा आरपीएम 1325 है। इसे तीन स्पीड पर उपयोग में लाया जा सकता है। इसमें बाडी पर किसी प्रकार का पेनल नहीं दिया गया है। उसके स्थान पर विशेष डोरी लगाई गई है, जिससे इसकी स्पीड बदली जा सकती है। इसका बेस बहुत अधिक भारी तथा बड़ा है। उपकरण को एडजेस्ट करने में कोई समस्या नहीं आती है।

पंखे की जाली मजबूत तथा सघन है। यह हाई क्वालिटी स्टील की बनी है। जिसमें जंग लगने की समस्या नहीं है। एयर डिसप्ले 6000 घनमीटर प्रति घण्टा होने के कारण यह अधिक तेजी से वा दूर तक हवा देता है। कम्पनी इसपर एक वर्ष की वारंटी दे रही हैं This is best in top 10 padestal fan in india .

खरीदने के लिये सलाह

 ओरियंट का यह फैन दिखने में साधारण है। लेकिन इसकी क्षमता असाधारण है। यह परंपरागत पेडस्टल फैन के समान है। जिसमें आधुनिकता की अपेक्षा हाई बिल्ट क्वालिटी का उपयोग किया गया है। अधिक बड़े कमरे में आसानी से हवा का फैलाव करने में यह समर्थ है। अधिक भारी होने के कारण इसे शिफट करना कुछ कठिनाई भरा होगा। यदि आप क्वालिटी के साथ लम्बे समय तक बिना रूके पंखा खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिये हैं।

Pros (सुविधा)

  • ख्यात भारतीय ब्रांड
  • हाई क्वालिटी मटेरियल
  • बड़ा आकार

Cons (असुविधा)

  • परंपरागत डिजाइन
  • केवल बडे कमरे के लिये उपयोगी

Which pedestal fan is best?

Best pedestal fans for home in India

  • V-Guard Gatimaan High-Speed Pedestal Fan. …
  • Croma 120 Watts 400 mm Pedestal Fan. …
  • Ibell CHROME10 Pedestal Fan. …
  • Havells V3 Turbo 450mm Pedestal Fan. …
  • Bajaj 400mm VPR01 Pedestal Fan. …
  • Usha Maxx Air 400mm Pedestal Fan.
Pedestal Fan - McCoy Appliances India

What is the price of pedestal fans?

Pedestal Fans Price List In India

Best Pedestal Fans Price List In India ModelsPrice
Usha Maxx Air 3 Blade (400mm) Pedestal Fan₹2,410
Almonard Mark-2 (18 Inch) Pedestal Fan₹5,450
Crompton Greaves Easter 3 Blade (400mm) Pedestal Fan₹2,765
Bajaj Tez Mk Ii Farrata Pedestal Fan(450mm)₹3,149

Which is a better pedestal or tower fan?

In general, pedestal fans are more powerful than a tower fan. Pedestal fans have much bigger blades than tower fans, which give you more airflow output, making it an ideal choice for larger rooms. You can easily control the direction of the air without having to physically move the unit.

How do you buy a pedestal fan?

When choosing a pedestal fun, make sure you test out all the different fan speeds available to ensure that they match your requirements. Each fan comes with its RPM (rotations per minute). Choose a fan with a higher RPM if you require more power. In general, an RPM of 1300 to 1400 will give you a good breeze.

Pedestal Fan
Pedestal Fan

Related searches

almonard pedestal fan
Usha pedestal fan
pedestal fan price
Crompton pedestal fan
3,000 rpm pedestal fan
pedestal fan bajaj
pedestal fan orient
pedestal fan high speed

संबंधित खोजें

अलमोनार्ड पेडस्टल फैन
उषा पेडस्टल फैन
पेडस्टल पंखे की कीमत
क्रॉम्पटन पेडस्टल फैन
3,000 आरपीएम पेडस्टल पंखा
पेडस्टल फैन बजाज
पेडस्टल फैन ओरिएंट
कुरसी प्रशंसक उच्च गति

Baby Carry Bags Carry Cots in India बेबी कैरी बैग्स Online 2021

TOP 7 BEST 11 INCH LAPTOP IN INDIA: 11 इंच लैपटॉप 2021

Philips OneBlade फिलिप्स वनब्लेड Trim, style shave Face Cordless Wet

6 BEST CAR FRIDGE IN INDIA: कार फ्रिज at Best Price 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *